![]() |
चंदौली: दिव्यांग बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए राकेश ने राज्य बाल आयोग की सदस्य को दिया ज्ञापन
अमिय पाण्डेय ,
Oct 07, 2020, 12:20 pm IST
Keywords: दिव्यांग आइकॉन चंदौली की खबर शहर चंदौली यूपी
![]() चंदौली: एक दिवसीय राजकीय दौरे पर वाराणसी पहुंची राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य डॉ. सूचिता चतुर्वेदी से वाराणसी सर्किट हाउस में मंगलवार को जिले के दिव्यांग आईकॉन और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन बार पुरस्कृत राकेश यादव रौशन ने चंदौली जिले में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, स्वावलम्बन एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस संदर्भ में राकेश रौशन ने बताया कि चंदौली की गिनती एक पिछड़े जिले में की जाती है। यहां दिव्यांग बच्चों के लिए न कोई दिव्यांग विद्यालय है, न कोई खेलकूद का मैदान और न ही उनकी कैरियर काउंसिलिंग के लिए कोई केंद्र है। उन्होंने इसके साथ ही जनपद में एक बाल संरक्षण गृह खोले जाने, बाल संरक्षण हितों के संरक्षण के लिए कड़े कानून बनाने के लिए आयोग की सदस्य से ज्ञापन के द्वारा अनुरोध किया। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|