![]() |
चंदौली: सर्राफा दुकान से 10 लाख की चोरी
मो. आफताब आलम ,
Oct 01, 2020, 16:48 pm IST
Keywords: Mughalsaray Police Chandauli Police UP NEWS Jewellery Shop Chandauli Police
![]() पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित आभूषण की दुकान में बीती देर रात चोरों ने लाखों के सामानों पर किया हाथ साफ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीनगर क्षेत्र निवासी खिचडू प्रसाद नामक व्यक्ति की सराफा दुकान पचफ़ेड़वा क्षेत्र में स्थित है बुधवार की देर रात खिचडू प्रसाद अपनी दुकान बंद कर घर चले गए वहीं गुरुवार की प्रात सड़क पर टहलने निकले लोगों ने खिचडू प्रसाद को सूचना दी की दुकान के चैनल का ताला टूटा हुआ है वह शटर को भी चाड़ा गया है जिसकी सूचना पर भुक्तभोगी तत्काल मौके पर पहुंचे जब अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और तिजोरी खाली थी जिसकी सूचना भुक्तभोगी द्वारा अलीनगर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई वहीं भुक्तभोगी ने बताया कि चोर हमारे दुकान से 10 भर सोना,10 किलो चांदी, एक मोबाइल फोन व 13 हजार रु नगद अपने साथ ले गए।भुक्तभोगी की माने तो चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 10 लाख रु है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|