प्यार, ब्रेकअप और कत्ल... कैंसर हुआ तो गर्लफ्रेंड ने तोड़ा रिश्ता

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 23, 2025, 16:34 pm IST
Keywords: प्यार   ब्रेकअप   कैंसर   कर्नाटक के चित्रदुर्ग    नेटवर्किंग फर्म  
फ़ॉन्ट साइज :
प्यार, ब्रेकअप और कत्ल... कैंसर हुआ तो गर्लफ्रेंड ने तोड़ा रिश्ता

कर्नाटक के चित्रदुर्ग से एक ऐसी दुखद घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब प्यार में बीमारी और धोखे का तड़का लग जाता है तो परिणाम कितना भयावह हो सकता है. 19 वर्षीय वरुशिता के.टी. की जली हुई लाश मिलने की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक मुठभेड़ के पीछे प्रेम, कैंसर और बदले की आग की कहानी छिपी है.

प्यार जो बीमारी से टूट गया

वरुशिता और चेतन का रिश्ता एक सामान्य कॉलेज रोमांस की तरह शुरू हुआ था. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई और जल्द ही दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया. चेतन, जो एक मल्टी नेटवर्किंग फर्म में काम करता था, ने वरुशिता को नौकरी दिलाने का भी वादा किया. लेकिन तभी चेतन को स्टेज-3 कैंसर का पता चला, जिसने दोनों के बीच की दूरियों को जन्म दिया. वरुशिता ने इस बदलाव को सहन नहीं किया और किसी और के साथ संबंध बना लिए.

गर्भावस्था ने बढ़ाई जटिलताएं

वरुशिता के दूसरे लड़के के साथ संबंधों के बीच एक बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब यह पता चला कि वरुशिता गर्भवती है और उसके बच्चे को 8 महीने होने वाले थे. परिवार ने चेतन से शादी करने की बात कही, लेकिन चेतन ने न केवल इस प्रस्ताव को ठुकराया, बल्कि अपनी हताशा और गुस्से में खौफनाक साजिश रच डाली.

बदले की आग में जलकर हुई मौत

17 अगस्त को चेतन ने वरुशिता को गोनार के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया. बातचीत के दौरान तकरार बढ़ी और उसने वरुशिता का गला घोंट कर हत्या कर दी. वह पहले से पेट्रोल लेकर गया था और लाश को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की. अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

न्याय की गुहार और समाज का आक्रोश

वरुशिता की मौत ने चित्रदुर्ग में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. वरुशिता की मां का दर्द बयाँ करते हुए कहना था कि अगर उन्हें सचाई का पता चलता तो वे समय रहते स्थिति संभालतीं. बेटी की इतनी निर्दयता से हुई मौत से परिवार और समाज दोनों हिल गए हैं.

अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल