राहुल गांधी: 100 दिन, NO विकास' के लिए मोदी सरकार को बधाई

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 08, 2019, 17:21 pm IST
Keywords: Congress Party   BJP India   BJP State   BJP in Rajasthan   Congress camp   Opportunity   Narendra Modi Congress   Congress Party   Congress Indiaभारत माता की जय   राजधानी जयपुर   कांग्रेस अध्यक्ष  
फ़ॉन्ट साइज :
राहुल गांधी: 100 दिन, NO विकास' के लिए मोदी सरकार को बधाई

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शासन में 100 दिन पूरे करने वाली मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने तंज कसते हुए कहा है कि बिना किसी विकास के 100 दिन पूरे करने पर मोदी सरकार को बधाई.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''100 दिन बिना किसी विकास कार्य के लिए (100DaysNoVikas), लगातार लोकतंत्र को तहस-नहस करने के लिए, आलोचनात्मक मीडिया का गला घोंटने के लिए मोदी सरकार को बधाई हो. उन्होंने आगे कहा कि स्पष्ट नेतृत्व की कमी है, हमारी रुकी हुई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार के पास बेहतर दिशा और योजनाओं की कमी है.''

कांग्रेस पार्टी ने भी शासन में 100 दिन पूरे करने वाली मोदी सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि इस कार्यकाल को तीन शब्दों- ''निरंकुशता, अव्यवस्था और अराजकता'' में बयां किया जा सकता है. मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विपक्षी पार्टी ने इस अवधि को अर्थव्यवस्था के लिए बुरा वक्त बताने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई आंकड़े पोस्ट किए. कांग्रेस ने कहा कि ''तीन शब्द जो बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों की व्याख्या करते हैं, वे हैं- निरंकुश शासन, अव्यवस्था और अराजकता.''

 

पार्टी ने कहा, ''आठ क्षेत्रों में दो प्रतिशत से नीचे का विकास दर दर्ज किया गया और हमारी वित्त मंत्री अब भी इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर रही हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से गिर रही है. अगर बीजेपी लापरवाही और धोखेबाजी के इस रास्ते पर चलती रही तो हम मंदी की तरफ बढ़ जाएंगे.'' कांग्रेस ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए पहले उनकी पहचान की जाती है जिसमें यह सरकार विफल रही है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल