चन्दौली: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, सोशल मीडिया पर हुई चूक तो लगेगा गैंगेस्टर?

अमिय पाण्डेय , May 22, 2019, 17:16 pm IST
Keywords: Sp Chandauli   Chandauli Police   Police News Chandauli   UttarPradesh News   चन्दौली पुलिस   पुलिस अधीक्षक चन्दौली  
फ़ॉन्ट साइज :
चन्दौली: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, सोशल मीडिया पर हुई चूक तो लगेगा गैंगेस्टर?
चन्दौली: 23 मई को भारत मे मतगणना होना है चुनाव सकुशल सम्पन्न हुए इसके लिए जिलाप्रशासन बधाई के पात्र हैं साथ ही कल मतगणना को देखते हुए एसपी चन्दौली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंडी समिति में चप्पे चप्पे पे सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिससे अराजक तत्वो पे शख्ती से निपटा जा सके इसके अलावे  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो चरणों में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था जिसमे एडिशनल, सीओ,एसएचओ व सादी वर्दी में भी तैनात होंगे चन्दौली पुलिस के जवान साथ ही एसपी चन्दौली ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कठोर कार्यवाही इसके अलावे सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प और फेसबुक ट्वीटर पर भी रहेगी नजर , अगर कोई गलत सूचना आदान प्रदान करेगा तो एडमिन के खिलाफ के साथ ही मैसेज आगे  फारवर्ड करने वाले के खिलाफ भी कार्यवायी होगी.
मतगणना स्थल व उसके आस-पास सुरक्षा 
मतगणना स्थल के सम्पूर्ण प्रभारी अ0पु0अ0 चन्दौली होंगे, अन्दर की अन्य व्यवस्थाओं हेतु 01 अ0पु0अ0, 01 क्षेत्राधिकारी, 07 इंस्पेक्टर, 14 उ0नि0, सहित 108 आरक्षी प्रत्येक पालियों में तैनात किये गये हैं तथा मंडी समिति के गेट नं0 01 पर 01 क्षेत्राधिकारी, 04 थाना प्रभारी, 04 उ0नि0, 44 आरक्षी के साथ 01 प्लाटून पी0ए0सी0, 01 प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 व 02 स्ट्राइकिगं टीम(प्रत्येक में 01 उ0नि0 10 आरक्षी) मौजूद रहेगी। गेट नं0 02 पर 03 थाना प्रभारी, 03 उ0नि0, 33 आरक्षी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, 01 प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 व 02 स्ट्राइकिगं टीम मौजूद रहेगी। मतगणना टेबलो पर 01 क्षेत्राधिकारी जो प्रभारी होंगे, 07 इंस्पेक्टर, 14 उ0नि0, व 108 आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। मंडी समिति के सामने स्थित बाग में 01 क्षेत्राधिकार, 01 थाना प्रभारी, 02 उ0नि0, 12 मु0आरक्षी/आरक्षी के साथ 01प्लाटून पी0ए0सी0 व 01 प्लाटून सी0पी0एम0एफ0 तथा 01 स्ट्राइकिगं टीम मौजूद रहेगी। 
 
बनाये गये दोनों पार्किंग स्थल पर 02 थाना प्रभारी, 06 उ0नि0, 34 आरक्षी मौजूद रहेंगे। बैरियरों पर 03 थाना प्रभारी, 06 उ0नि0, 44 आरक्षी सहित यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन में पर्याप्त पी0ए0सी0 व पुलिस बल के साथ क्यू0आर0टी0 टीम किसी प्रकार की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुचने हेतु तैयारी हालत में रहेगी।   
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल