मारुफपुर रौशन मार्ग का फीता काटकर पूर्व विधायक मनोज सिंह ने किया उद्घाटन

मारुफपुर रौशन मार्ग का फीता काटकर पूर्व विधायक मनोज सिंह ने किया उद्घाटन
चन्दौली: आज के समय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। राकेश रौशन ने अपने गांव ही नहीं अपितु पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है। उनके सम्मान में इस मार्ग का नामकरण करना एक सराहनीय पहल है। इससे अन्य लोगों को भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। ये बातें आज सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने मारुफपुर स्थित रौशन मार्ग के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कही।

मालूम हो कि मारुफपुर गांव निवासी राकेश यादव रौशन को गत वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित "रोल मॉडल अवार्ड" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया गया था। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के जिले के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में विधान सभा निर्वाचन 2017 में वाराणसी मंडल में सर्वाधिक मतदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महामहिम राज्यपाल रामनाईक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार का " बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड 2018" प्रदान कर लख़नऊ में सम्मानित किया। 
 
इन दोनों ही अवार्डों से सम्मानित होने वाले राकेश रौशन चंदौली जनपद के प्रथम व्यक्ति हैं। आज ग्राम प्रधान मारुफपुर की के द्वारा उनके घर तक जाने वाले मार्ग का नाम रौशन मार्ग रख कर उन्हें सम्मानित किया गया। 
 
इस अवसर पर ज़नाब शौकत अली,डॉ.राजेश निषाद, गुड्डू यादव,सर्वेश कुमार, बुल्लू यादव, चंद्रशेखर यादव, श्रवण यादव,सुभाष यादव,गुलशन यादव,रामजन्म यादव,दिलीप यादव,रामभजन प्रजापति, चंद्रहास यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल