![]() |
जेल में बंद मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड के मुखिया ब्रजेश ठाकुर के पास मिले 40 नंबर, बेटे को सीबीआई ने धरा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 12, 2018, 14:25 pm IST
Keywords: Muzaffarpur Rape Central Bureau of Investigation Muzaffarpur rape case CBI Brajesh Thakur Prime accused Muzaffarpur shelter home Sexual assault case मुजफ्फरपुर जेल ब्रजेश ठाकुर बालिका गृह कांड मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड
![]() तलाशी के दौरान बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पास से दो पन्नों में करीब 40 लोगों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कई प्रभावी लोगों के नाम शामिल हैं. जिसमें एक मंत्री के नाम के आगे एक मोबाइल नंबर लिखा होने की बात कही जा रही है. सीबीआइ अब इन नंबरों को जांच में शामिल कर सकती है.
फिलहाल, सभी कागजात जब्त कर सील कर दिये गये हैं. लेकिन, इस छापेमारी के बाद प्रशासन ब्रजेश ठाकुर की बीमारी को बहाना मान रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अब मेडिकल बोर्ड का गठन कर उसे वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ और कागजात मिले हैं जिससे लग रहा है कि वो अपने वकीलों के साथ बैठ कर कैसे लोगों को इस मामले में घसीटना है, इसकी रणनीति बना रहा है. ठाकुर ने मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार में केवल पांच दिन बिताये हैं. इस मामले में उसे दो जून को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि वह स्वास्थ्य आधार पर जेल के मेडिकल वार्ड में रह रहा है और कैदियों के वार्ड में रहने से बचने में कामयाब रहा. वहीं, पटना उच्च न्यायालय इस मामले में चल रही सीबीआइ जांच पर नजर बनाये हुए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमान ने स्वयं कहा था कि सरकार हाइकोर्ट से मामले की जांच की निगरानी का आग्रह करेगी. दूसरी ओर सीबीआइ ने शनिवार को ब्रजेश ठाकुर के मुजफ्फरपुर के घर, बाल गृह और प्रेस पर छापेमारी की और उनके बेटे से पूछताछ की. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने सेंट्रल फॉरेसिंक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) के अधिकारियों के साथ मिल कर शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह की तलाशी ली थी, जहां 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ था. मामले की जांच में तेजी लाने के लिए सीएफएसएल की टीम ने वैज्ञानिक सबूत एकत्र किये. इसके साथ ही सीबीआइ ने कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे को हिरासत में ले लिया. टीम ने 11 घंटे तक उसके घर की तलाशी लेने और पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया. सीबीआई की टीम ठाकुर के साहू रोड स्थित आवास पर सुबह करीब नौ बजे पहुंची थी और रात आठ बजे के करीब उसके बेटे राहुल आनंद को लेकर वहां से रवाना हुई. वहीं, देर रात तक पूछताछ के बाद रात करीब दो बजे राहुल को सीबीआइ ने छोड़ दिया. सीबीआइ की टीम के द्वारा की गयी सभी जांच गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए वीडियोग्राफी की गयी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|