|
नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए, सीनियर नेता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 10, 2026, 11:32 am IST
Keywords: nitish kumar bharat ratna nitish cabinet yogi cabinet
पटना से एक बार फिर बड़ी राजनीतिक मांग सामने आई है. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांग तेज हो गई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक औपचारिक पत्र लिखकर नीतीश कुमार को यह सम्मान देने का आग्रह किया है. केसी त्यागी का कहना है कि नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से निकले उन गिने-चुने नेताओं में हैं, जिन्होंने सामाजिक न्याय, सुशासन और समावेशी विकास को राजनीति के केंद्र में रखा. ऐसे में वे ‘भारत रत्न’ जैसे सर्वोच्च सम्मान के पूर्णतः हकदार हैं. पत्र में समाजवादी परंपरा का किया उल्लेख प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में केसी त्यागी ने समाजवादी आंदोलन की ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उस परंपरा के अनमोल प्रतिनिधि हैं, जो आज भी सक्रिय राजनीति में जनहित के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि 30 मार्च 2024 का दिन समाजवादी विचारधारा से जुड़े नेताओं के लिए ऐतिहासिक रहा, जब स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. केसी त्यागी ने इसे किसानों, पिछड़ों और हाशिए पर खड़े वर्गों के संघर्ष को मिली पहचान बताया. ‘नीतीश कुमार भी उसी परंपरा के वाहक’ पत्र में आगे कहा गया कि चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन में किसानों, मजदूरों और वंचित समाज को संगठित कर उन्हें सम्मान और अधिकार दिलाने का कार्य किया. केसी त्यागी के अनुसार, नीतीश कुमार ने भी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाया है और बिहार में सामाजिक बदलाव व विकास का मजबूत मॉडल प्रस्तुत किया है. उन्होंने लिखा कि इन महान नेताओं को मिले सम्मान से प्रेरित होकर यह निवेदन किया जा रहा है कि समाजवादी आंदोलन के जीवित प्रतीक नीतीश कुमार को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. जीवित नेताओं को मिल चुका है भारत रत्न केसी त्यागी ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि देश के इतिहास में कई ऐसे अवसर रहे हैं जब जीवित रहते हुए भी नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. ऐसे में नीतीश कुमार को यह सम्मान देने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री से यह अपेक्षा है कि वे इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस फैसले को याद रखें. पहले भी उठ चुकी है यह मांग नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पहली बार सामने नहीं आई है. इससे पहले भी अलग-अलग राजनीतिक मंचों और सार्वजनिक चर्चाओं में यह मुद्दा उठता रहा है. खास बात यह है कि इस मांग को केवल जेडीयू या विपक्षी दलों का ही समर्थन नहीं मिला, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है. गिरिराज सिंह ने भी किया था समर्थन दिसंबर 2024 में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि नीतीश कुमार के साथ-साथ ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. गिरिराज सिंह के बयान के बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया था और अब केसी त्यागी के पत्र ने इस मांग को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|