|
ठंड और शीतलहर का अलर्ट, दिल्ली से हिमाचल तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 27, 2025, 11:30 am IST
Keywords: Weather नए साल भीषण ठंड शीतलहर का अलर्ट दिल्ली
नए साल के आगमन से पहले ही देश के बड़े हिस्से में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत समेत कई राज्यों में भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 दिसंबर को लेकर कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे, कोल्ड डे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है और सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ सकता है. इन राज्यों में छाएगा बहुत घना कोहरा IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, असम और मेघालय, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर की सुबह तक कई स्थानों पर घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे खासतौर पर सुबह और देर रात यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट मौसम विभाग ने बताया है कि:
लगातार ठंडी हवाओं और धूप की कमी के कारण लोगों को ठंड अधिक महसूस हो रही है. दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे से राहत नहीं दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार:
IMD ने वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है और कोहरे में ड्राइविंग के दौरान फॉग लाइट के उपयोग की अपील की है. उत्तर प्रदेश: घना कोहरा और शीत का रेड अलर्ट उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में घने कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड: सूखी ठंड और कोहरे से बढ़ी परेशानी उत्तराखंड में सूखी सर्दी लोगों को खासा परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार:
घना कोहरा और ठंड मैदानी इलाकों में दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है. बिहार: शीतलहर के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी बिहार में शीतलहर का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड: 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
लगातार गिरते तापमान से ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|