Friday, 26 September 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

WhatsApp से बस एक क्लिक में डाउनलोड कर पाएंगे अपना आधार कार्ड

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 25, 2025, 17:08 pm IST
Keywords: UIDAI की वेबसाइट    WhatsApp   आधार कार्ड  
फ़ॉन्ट साइज :
WhatsApp से बस एक क्लिक में डाउनलोड कर पाएंगे अपना आधार कार्ड

Aadhaar Card डाउनलोड करना अब और भी आसान हो गया है। UIDAI ने आधारकार्ड धारकों के लिए नई सुविधा प्रदान की है। अब कार्ड धारक WhatsApp पर आसानी से एक क्लिक में आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। बच्चे हो या वृद्ध उन्हें योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने, पेंशन, सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। यह एक जरूरी पहचान पत्र बन गया है।

क्या है तरीका?

  • UIDAI ने बताया कि सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन में हेल्पलाइन नंबर 9013151515 को My Gov Helpdesk के नाम से सेव करना होगा।
  • इसके बाद वाट्सऐप में जाकर इस नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा।
  • ऐसा करने के बाद Digi Locker के ऑप्शन में जाना होगा।
  • अगर, आपके पास Digi Locker का अकाउंट नहीं होगा, तो क्रिएट कर लें।
  • इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें।
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • OTP वेरिफाई करने के बाद Digi Locker के मौजूदा डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट सामने आएगी।
  • इसमें से आधार कार्ड का चुनाव करें और अपने फोन में डाउनलोड कर लें।

Aadhaar Card डाउनलोड करने के बाद अगर आपको इसमें कोई डिटेल चेंज करनी हो तो उसके बारे में आपको नियम की जानकारी होनी चाहिए। आप अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम को अधिकतम दो बार बदल सकते हैं। UIDAI के मुताबिक, आप आधार कार्ड में दर्ज पते में कई बार बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए एजेंसी ने कोई लिमिट सेट नहीं की है।

आधार कार्ड को हमेशा फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर प्रजेंट किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड के पते में बदलाव करने से कोई दिक्कत नहीं होती है। हालांकि, आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि को यूजर्स एक बार ही बदल सकते हैं। ऐसे में अगर आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि दर्ज है तो सही डॉक्यूमेंट अपलोड करके उसमें एक बार बदलाव किया जा सकेगा।

यही नहीं, आप अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर को जितनी चाहे उतनी बार बदल सकते हैं। हालांकि, इन सब बदलाव के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। 

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल