Friday, 26 September 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 24, 2025, 16:12 pm IST
Keywords: Diwali Bonus   Railway Employees   कैबिनेट   रेलवे कर्मचारी संघ  
फ़ॉन्ट साइज :
दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा

इस बार की दिवाली रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशियों से भरी होगी. केंद्र सरकार ने जीएसटी में राहत के बाद अब दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि दिवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा.

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में 1.20 लाख नए कर्मचारी भर्ती हुए हैं. इसके बाद 31 मार्च 2024 तक कुल कर्मचारियों की संख्या 13.15 लाख हो गई. साथ ही, लगभग 58,642 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है.

बोनस की गणना और कैबिनेट की मंजूरी

पिछले साल रेलवे बोनस की गणना 76 दिनों के आधार पर की गई थी, जो आउटपुट-इनपुट और ऑपरेटिंग रेशियो के हिसाब से थी. इस बार कैबिनेट ने बोनस अवधि में 2 दिन और जोड़कर कुल 78 दिन की मंजूरी दी है.

रेलवे कर्मचारी संघ की मांगें

रेलवे कर्मचारी महासंघ ने बोनस राशि बढ़ाने के साथ-साथ 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग उठाई है. अभी तक बोनस 6वें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये के आधार पर दिया जा रहा था, जबकि अब इसे 7वें वेतन आयोग के आधार पर न्यूनतम 18,000 रुपये के वेतन के हिसाब से बढ़ाने की बात कही गई है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल