![]() |
राजकीय स्कूलों की बदलेगी सूरत, 21 विद्यालयों की मरम्मत के लिए योगी सरकार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 19, 2025, 18:13 pm IST
Keywords: राजकीय स्कूलों की बदलेगी सूरत टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश सरकार UP प्रोजेक्ट अलंकार योजना
![]() उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत 21 सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरम्मत और नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 4.93 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है. यह धनराशि केवल निर्धारित कार्यों के लिए खर्च की जाएगी और काम को समयबद्ध तरीके से पूरा करना अनिवार्य होगा. नौ जिलों में 21 विद्यालयों के भवनों का कायाकल्प इस योजना के तहत प्रदेश के नौ जिलों में स्थित 21 सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण किया जाएगा. यह पहल शिक्षा के बेहतर वातावरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शिक्षा के लिए उपयुक्त वातावरण मिल सके. कड़ी निगरानी के साथ होगी निर्माण प्रक्रिया निर्माण कार्य के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा, हर पंद्रह दिन में मंडलीय स्तर और हर सप्ताह जिला स्तर पर निरीक्षण अनिवार्य होगा. अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे कार्य की गुणवत्ता, मानक और समय सीमा का सख्ती से पालन कराएं. टास्क फोर्स की भूमिका और निगरानी टास्क फोर्स समय-समय पर कार्य की प्रगति की रिपोर्ट और तस्वीरें संबंधित पोर्टल पर अपलोड करेगी. स्वीकृत धनराशि का कोई भी हिस्सा बिना अनुमति के अन्य कार्यों में खर्च नहीं किया जाएगा और यह रकम बिना किसी विलंब के उपयोग की जाएगी. सरकार की कड़ी चेतावनी उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि यदि कार्य की गुणवत्ता में कमी पाई गई या धनराशि का उपयोग निर्धारित कार्य के अलावा किसी अन्य काम में किया गया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) की होगी. यह स्पष्ट निर्देश सुनिश्चित करते हैं कि परियोजना पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सफल हो. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|