![]() |
विदेशी नागरिकों को किया जाएगा डिपोर्ट, अमित शाह का बड़ा ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 16, 2025, 16:17 pm IST
Keywords: Modi government determined to wipe out drugs from the nation अमित शाह
![]() भारत में नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को और भी सख्त कर दिया है. गृह मंत्रालय ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी में लिप्त 16,000 विदेशी नागरिकों को देश से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देशभर में 4,000 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थों को नष्ट करने का बड़ा अभियान भी चलाया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि जो विदेशी ड्रग तस्कर भारत में ड्रग्स की तस्करी, परिवहन जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं, उन्हें जल्द ही डिपोर्ट किया जाएगा. ये 16,000 विदेशी नागरिक देश के विभिन्न राज्यों में हिरासत में हैं और उनकी सूची गृह मंत्रालय समेत संबंधित एजेंसियों को सौंपी जा चुकी है. नए इमिग्रेशन कानून इस प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन का थीम ‘थूनाइटेड रिजॉल्व, शेयर्ड रिस्पॉन्सिबिलिटी’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के सपने को साकार करने पर केंद्रित है. 4,000 किलो से अधिक ड्रग्स नष्ट, नशा मुक्ति अभियान को मिला नया बल सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह की उपस्थिति में देशभर में 4,000 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया. यह कदम NCB और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है. गृह मंत्री ने इसे ‘नशा मुक्ति अभियान’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्रक्रिया को देखा. 1 लाख किलो ड्रग्स नष्ट करने का लक्ष्य सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगले 15 दिनों में पूरे देश में 1 लाख किलो ड्रग्स नष्ट करने का लक्ष्य है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह ‘ड्रग डिस्पोजल फोर्टनाइट’ अभियान का हिस्सा है, जो जून 2022 से चल रहा है. अब तक इस अभियान के तहत 6 लाख किलो से अधिक ड्रग्स नष्ट की जा चुकी हैं, जो 2014 से पहले के मुकाबले लगभग 30 गुना अधिक है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|