![]() |
गोरखपुर को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, 25 एकड़ में बनेगा इकोलॉजिकल पार्क
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 19, 2025, 16:46 pm IST
Keywords: गोरखपुर खुशखबरी पर्यावरण-अनुकूल Gorakhpur News
![]() गोरखपुर के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. शहर को जल्द ही एक आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल "इकोलॉजिकल पार्क" (स्पॉन्ज पार्क) मिलने जा रहा है, जो न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित होगा. महसेरा क्षेत्र में बनने जा रहे इस पार्क की लागत लगभग ₹49 करोड़ तय की गई है, जिसे शासन से स्वीकृति मिल चुकी है. 25 एकड़ में फैलेगा पहला स्पॉन्ज पार्क गोरखपुर का यह पहला इकोलॉजिकल पार्क महसेरा स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास लगभग 25 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. नगर निगम द्वारा ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. यह परियोजना आधुनिक तकनीक और प्राकृतिक संसाधनों के समावेश से एक आदर्श सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित की जाएगी. सिर्फ मनोरंजन नहीं, जल और पर्यावरण संरक्षण भी उद्देश्य नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अनुसार, यह पार्क केवल सैर-सपाटे या हरियाली तक सीमित नहीं रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य वर्षा जल का प्रबंधन करना, भूजल स्तर को सुधारना और शहरी जलभराव की समस्या को नियंत्रित करना है. इसके अलावा, यह पार्क कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर एक "कार्बन सिंक" के रूप में कार्य करेगा और जैव विविधता को भी बढ़ावा देगा. लखनऊ जैसी हरे भरे भूलभुलैया का होगा आकर्षण इस पार्क की सबसे खास बात यहां झाड़ियों से बनी एक आकर्षक भूलभुलैया होगी, जिसे लखनऊ के इकोलॉजिकल पार्क की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा. यह संरचना बच्चों और युवाओं के लिए रोमांच और मनोरंजन का नया अनुभव लेकर आएगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पार्क पार्क में कई अत्याधुनिक और पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल की जाएंगी, जिनमें मियावाकी पौधरोपण, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, प्राकृतिक तालाब, योग गार्डन, ओपन जिम एडवेंचर और प्ले ज़ोन शामिल हैं. पार्क में मनोरंजन के साथ-साथ आराम और सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. यहां कैफेटेरिया, कियोस्क, पाथवे, पार्किंग, टॉयलेट ब्लॉक, सुविनियर शॉप, इंटरप्रिटेशन सेंटर और कम्युनिटी पवेलियन भी बनाए जाएंगे, जिससे यह पार्क सभी आयु वर्गों के लिए आकर्षक स्थल बनेगा. गोरखपुर के भविष्य की ओर एक हरित कदम मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि ई-टेंडर इस सप्ताह जारी हो जाएंगे और उसके बाद निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा. यह पार्क न केवल गोरखपुर के नागरिकों को एक नया सार्वजनिक स्थल देगा, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से शहर को और भी मजबूत और टिकाऊ बनाएगा. यह परियोजना शहरी विकास और हरित भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|