कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 52 नए चेहरों को मौका

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 11, 2023, 22:35 pm IST
Keywords: Election 2023   Karnataka Assembly Election   कर्नाटक   विधानसभा चुनाव   भारतीय जनता पार्टी   बीएस येदियुरप्पा   
फ़ॉन्ट साइज :
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 52 नए चेहरों को मौका कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पार्टी के 189 उम्मीदवारों की घोषणा की. 189 उम्मीदवारों में से 52 को पहली बार टिकट दिया गया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सीएम बसवराज बोम्मई अपने पारंपरिक शिगांव निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे.


 राज्य के मंत्री बी श्रीरामुलु बेल्लारी ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. 

- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर के चिक्काबल्लापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे 

- डॉ. अश्वथनारायण मल्लेश्वरम सीट से लड़ेंगे

- राज्य के मंत्री आर अशोक 2 सीटों- पद्मनाभनगर और कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कई दौर की बैठक की और उसके बाद उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है. बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल आठ महिलाओं को जगह मिली है. अरुण सिंह ने कहा कि सूची में पांच वकील, नौ चिकित्सक, तीन अकादमिक क्षेत्र से, एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और एक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मचारी और आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है. अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस धरातल पर नहीं है. वहां गुटबाजी है जबकि जनता दल (सेक्युलर) एक डूबता जहाज है.

कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी. चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल