![]() |
PM मोदी कल बिहार और बंगाल को देंगे 18,200 करोड़ की सौगात
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 21, 2025, 16:57 pm IST
Keywords: PM Modi Visit Bihar West Bengal प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को एक बार फिर देश के पूर्वी हिस्से की तरक्की को नई दिशा देने जा रहे हैं. इस दिन उनका दौरा दो राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल में तय है, जहां वे करीब 18,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरे को पूर्वी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. बिहार को ₹13,000 करोड़ की सौगात प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव गया, बिहार रहेगा, जहां वे लगभग ₹13,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इनमें सबसे खास है गंगा नदी पर बना छह लेन पुल, जो बेगूसराय को उत्तर बिहार से सीधे जोड़ेगा. इस पुल के चालू होने से भारी वाहनों की आवाजाही और औद्योगिक विकास में जबरदस्त तेजी आएगी. इसके अलावा, पीएम मोदी बक्सर थर्मल पावर प्लांट (1,320 मेगावाट), बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन हाईवे, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और नमामी गंगे योजना के तहत कई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का उद्घाटन करेंगे. रेलवे और आवास योजनाओं में भी मिलेंगे तोहफे गया से पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (गया–दिल्ली) को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा बौद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हज़ारों लोगों को गृह प्रवेश की सौगात दी जाएगी, जिससे आम नागरिकों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. कोलकाता में मेट्रो और एक्सप्रेसवे का विस्तार गया से कोलकाता पहुंचकर पीएम मोदी पश्चिम बंगाल को ₹5200 करोड़ की परियोजनाएं समर्पित करेंगे. कोलकाता मेट्रो का 13.61 किमी लंबा नया सेक्शन नोआपारा से जय हिंद एयरपोर्ट तक अब यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही वे सीलदह-एस्प्लेनेड और बेलघरिया-हेमंत मुखोपाध्याय रूट का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. पीएम मोदी खुद भी जेस्सोर रोड से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे, जिससे आम जनता से जुड़ाव का संदेश भी जाएगा. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नए सबवे का उद्घाटन और कोना एक्सप्रेसवे (7.2 किमी, छह लेन) की आधारशिला रखकर पीएम कोलकाता के ट्रैफिक सिस्टम को और सुगम बनाएंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा ना केवल भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खोलता है. यह भारत के उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का संकेत है जो दशकों से विकास की मुख्यधारा से थोड़े अलग रहे हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|