सिर पर तिरंगा पगड़ी पहने नजर आए ओवैसी

जनता जनार्दन संवाददाता , May 06, 2025, 15:29 pm IST
Keywords: Asadudin owaisi   owaisi news   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   बिहार  
फ़ॉन्ट साइज :
सिर पर तिरंगा पगड़ी पहने नजर आए ओवैसी

बिहार के ढाका में एक जनसभा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना तीखा रुख जाहिर किया. सिर पर तिरंगा पगड़ी बांधे ओवैसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब आतंकियों को बख्शने का वक्त नहीं रहा और पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील

उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि जो निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं, उन्हें जड़ से खत्म किया जाए. ओवैसी ने कहा, “हमारी उम्मीद है कि सरकार इस कायराना हमले का जवाब उसी भाषा में देगी, जिसे पाकिस्तान समझता है. ऐसा ठोस एक्शन होना चाहिए कि फिर कोई दुश्मन देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी न देखे.”

विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का भी जिक्र

अपने भाषण में ओवैसी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का भी जिक्र किया, जिनके पति को शादी के महज छह दिन बाद आतंकियों ने गोली मार दी थी. उन्होंने कहा, “हिमांशी की बातों में जितनी शांति और संयम है, वह देश के लिए एक प्रेरणा है. आतंकवाद के खिलाफ जंग सिर्फ बंदूक से नहीं, बल्कि उस सोच से भी है जो लोगों को बांटती है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल