कांग्रेस के राज में पाकिस्तान सिर पर चढ़कर नाचता था

जनता जनार्दन संवाददाता , May 25, 2024, 21:34 pm IST
Keywords: Lok Sabha Chunav 2024   Lok Sabha Election 2024 Hindi News   Lok Sabha Second Phase Voting Percentage   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   
फ़ॉन्ट साइज :
कांग्रेस के राज में पाकिस्तान सिर पर चढ़कर नाचता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला रैली में आज कहा कि हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है. जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी. उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और भारत ने घर में घुसकर मारा.

चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है. मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता. लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती. कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने में दिक्कत है.

 पीएम ने कहा कि यही कांग्रेस है जिसने भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था. जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे. कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा. ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती. 

कांग्रेस पर चुन-चुनकर अटैक करते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल. सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला. इन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई.

उधर, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कई सवाल उठाए. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का प्रयास क्यों किया था? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भाजपा ने हिमाचल की चुनी हुई सरकार को बेशर्मी से अस्थिर करने की कोशिश क्यों की? क्या निवर्तमान प्रधानमंत्री अग्निपथ योजना को ख़त्म करने का वादा करेंगे? मोदी सरकार ने रेलवे परियोजनाओं पर काम क्यों नहीं किया?' 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो छह विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा के हाथों बिक गए थे, उन्हें विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उनके जाने से खाली हुई सीटों पर भाजपा ने बेशर्मी से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है. 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल