![]() |
आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण का फैमिली ट्री, जानें परिवार में हैं कौन-कौन सुपर स्टार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 12, 2024, 17:04 pm IST
Keywords: Pawan Kalyan Family Tree आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार
![]() आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण का परिवार सुपरस्टार्स से भरा हुआ है. 2 सितंबर 1971 को जन्मे कोनिडेला कल्याण बाबू को पवन कल्याण के नाम से जाना जाता है. पवन कल्याण के दो भाई हैं- नागेंद्र बाबू और चिरंजीवी. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार दोनों ही किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पवन कल्याण के बड़े भाई चिरंजीवी की शादी सुरेखा कोनिडेला से हुई है, जो तेलुगु कॉमेडियन-एक्टर अल्लू रामालिंगा की बेटी हैं. चिरंजीवी के दो बेटिया- सुष्मिता और श्रीजा है. चिरंजीवी के एक बेटा रामचरण है, जो पैन इंडिया सुपर स्टार हैं. यानी 'RRR' स्टार रामचरण रिश्ते में पवन कल्याण के भतीजे लगते हैं.
पवन कल्याण के भाई नागेंद्र बाबू की शादी पद्मजा कोडिनेला से हुई है. इनके दो बच्चे हैं- वरुण तेज और निहारिका. अभिनेता वरुण तेज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वहीं, निहारिका एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. पवन कल्याण की दो बहनें हैं- विजय दुर्गा और माधवी राव. विजय दुर्गा के दो बेटे हैं- साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज. साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज दोनों ही एक्टर हैं और रिश्ते पवन कल्याण के भांजे लगते हैं. पवन कल्याण के भतीजे राम चरण और 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन भी रिश्ते में कजिन हैं. अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा कोनिडेला राम चरण की मां (चिरंजीवी की पत्नी) हैं. अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया राम चरण के नाना थे. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैं, जो साउथ के बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं. अल्लू अर्जुन के दो और भाई हैं- अल्लू वेंकटेश और अल्लू शिरीष. अल्लू वेंकटेश मशहूर बिजनेसमैन हैं तो वहीं अल्लू शिरीष अपने भाई की तरह एक्टर हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|