![]() |
केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाया, रेलवे एम्पलाई को दिवाली बोनस
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 18, 2023, 17:48 pm IST
Keywords: DA Hike Salary Update केंद्र सरकार Railway Employees Bonus Update रेलवे परफॉरमेंस लिंक्ड बोनस
![]() 1.) बेसिक पे- 56,900 रुपये इस तरह यदि हम देंखें तो हायर बैंड वाले कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते के रूप में 2276 रुपये महीने का इजाफा होगा. इस बार सैलरी में तीन महीने का एरियर और अक्टूबर महीने का डीए का पैसा जुड़कर आएगा. यानी इस बार हर महीने की सैलरी से 2276*4=9,104 रुपये ज्यादा आएंगे. इसके अलावा कर्मचारियों को एडहॉक बोनस भी मिलेगा. 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है. इस बैंड के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत के हिसाब से हर महीने 720 रुपये ज्यादा मिलेंगे. इस हिसाब से सैलरी में तीन महीने का एरियर और अक्टूबर महीने का डीए का पैसा जुड़कर आएगा. यानी हर महीने की सैलरी से 720*4=2840 रुपये ज्यादा आएंगे. इसके अलावा बोनस अलग से दिया जाएगा. कैबिनेट की मीटिंग में रबी की छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी बढ़ा दिया गया है. बैठक में तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का 425 रुपये, गेहूं के लिए 150 रुपये, चने के लि 105 रुपये, सनफ्लावर के लिए 150 रुपये और जौ पर 115 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|