पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में मॉक ड्रिल शुरू

जनता जनार्दन संवाददाता , May 07, 2025, 15:40 pm IST
Keywords: india   pakistan   india news   pakistan news   trending news   भारत सरकार   mockdrill  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में मॉक ड्रिल शुरू

नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर भारत की सर्जिकल एयर स्ट्राइक के 24 घंटे के भीतर ही देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सुरक्षा अभ्यासों का नया दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को रातभर चले ऑपरेशन सिंदूर के बाद, बुधवार को देश के 244 स्थानों पर व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य युद्ध या आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखना और मजबूत बनाना है.

सुरक्षा के लिहाज से चिन्हित क्षेत्रों में ड्रिल

इन अभ्यासों की निगरानी गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही है, जिसने 5 मई को देशभर के 259 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को चिन्हित कर अभ्यास करने के निर्देश जारी किए थे. ये जिले सामान्य प्रशासनिक जिलों से भिन्न हैं और उन्हें उनकी रणनीतिक संवेदनशीलता के आधार पर तीन कैटेगरी में वर्गीकृत किया गया है:

कैटेगरी 1 – सबसे उच्च संवेदनशील क्षेत्र (13 जिले)

कैटेगरी 2 – मध्यम संवेदनशील (201 जिले)

कैटेगरी 3 – अपेक्षाकृत कम संवेदनशील (45 जिले)

उदाहरण के तौर पर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले को कैटेगरी 1 में रखा गया है, क्योंकि यहां नरौरा न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थित है.

क्या होती है मॉक ड्रिल?

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संकट की घड़ी में नागरिक बिना घबराए, संरचित ढंग से कार्रवाई कर सकें.

एयर रेड सायरन ड्रिल:

जब दुश्मन देश से हवाई हमले की आशंका हो, तो सायरन बजाकर जनता को सचेत किया जाता है. मॉक ड्रिल में यह अभ्यास कराया जाता है कि लोग सायरन सुनते ही कैसे सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र पहुंचें और आत्मसुरक्षा करें.

ब्लैकआउट एक्सरसाइज:

दुश्मन के एयरक्राफ्ट को लक्ष्य निर्धारण में मुश्किलें हों, इसके लिए अंधकार यानी ‘ब्लैकआउट’ तकनीक अपनाई जाती है. इसमें पूरे इलाके की लाइटें बंद कर दी जाती हैं. आम लोगों को सिखाया जाता है कि ऐसे समय में बिना प्रकाश के भी वे कैसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचें.

25 राज्यों में एक साथ चल रही हैं ड्रिल

देश के 244 लोकेशन्स पर आज ये मॉक ड्रिल्स हो रही हैं, जिनमें संवेदनशील शहरों के साथ-साथ एयर फोर्स बेस, न्यूक्लियर प्लांट्स और प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर ज़ोन शामिल हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु सहित प्रमुख राज्यों में इन ड्रिल्स को अंजाम दिया जा रहा है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल