Wednesday, 16 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पंजाब सरकार ने सोनू सूद को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 11, 2021, 19:09 pm IST
Keywords: Sonu Sood   Brand Ambesder   Sonu Sood Actor  
फ़ॉन्ट साइज :
पंजाब सरकार ने सोनू सूद को बनाया ब्रांड एम्बेसडर चंडीगढ़ः देश में कोरोना का टीकाकरण जारी है. कई लोगों ने दूसरी डोज ले ली है तो कुछ लोग ने पहली डोज ली है इस बीच कई लोग ऐसे भी हैं जो कि टीका लेने से अभी भी कतरा रहे हैं. ऐसे में सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है कि योग्य लोग बिना किसी हिचक के कोराना का टीका लें. हालांकि कुछ लोग अभी भी टीका लेने में हिचक रहे हैं. इस बीच पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. एक्टर सोनू सूद को पंजाब ने कोरोना टीकाकरण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी है.

ट्वीटर के जरिए बधाई संदेश में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ''परोपकारी अभिनेता सोनू सूद को पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए अपना ब्रांड एम्बेस्डर चुना है. मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. सोनू सूद के ब्रांड एम्बेस्डर बनने से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर और ज्यादा जागरूकता आएगी. मैं राज्य के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं.''

बता दें कि देश भर में कोरोना वैक्सीनेश का काम जोरो पर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी 'टीका उत्सव' की शुरुआत कर रहे हैं. ये 'टीका उत्सव' 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा.

अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल