Monday, 17 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मां बनने वाली है मुस्कान, पॉजिटिव आई प्रेग्नेंसी रिपोर्ट

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 07, 2025, 19:19 pm IST
Keywords: Saurabh Murder Case   हत्याकांड    मुस्कान प्रेगनेंट   महिला रोग एक्सपर्ट   
फ़ॉन्ट साइज :
मां बनने वाली है मुस्कान, पॉजिटिव आई प्रेग्नेंसी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए हत्याकांड को शायद ही कोई भुला पाए. इस हत्याकांड ने सभी में खौफ पैदा कर दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को सजा दे दी है.  जिसके बाद मुस्कान और साहिल जेल की सलाखों के पीछे कैद है. मुस्कान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हिरासत में रहते मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेगनेंसी रिपोर्ट में ये पुष्टि हुई कि मुस्कान प्रेगनेंट है. आपको बता दें कि ये खुलासा उस समय हुआ जब जेल में अस्पताल की एक टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची थी. ऐसा इसलिए क्योंकि जेल प्रशासन की ओर से टेस्ट की मांग की गई थी. क्योंकि अब रिपोर्ट सामने आई तो खुलासा हुआ कि जेल में कैद मुस्कान प्रेगनेंट है. 

पत्र भेजकर की गई थी मांग 

जानकारी के मुताबिक मेरठ जेल प्रशासन ने इस टेस्ट को लेकर सीएमओ को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में महिला रोग एक्सपर्ट को जेल भेजने की मांग रखी गई थी. एक्सपर्ट द्वारा मुस्कान के साथ-साथ अन्य महिला की भी जांच कराई गई थी. सभी महिला का टेस्ट भी करवाया गया. आज ही जब अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची तो टेस्ट में ये खुलासा हुआ है. 

पूछताछ में कबूला अपना जुर्म 

मेरठ की इस घटना ने सभी को खौफ में डाल दिया है. 27 साल के सौरभ की हत्या उसकी पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर की गई थी. अधिकारियों की जांच पड़ताल के अनुसार मुस्कान और साहिल ने मिलकर ही इस हत्या की साजिश रची थी. मुस्कान का नाम सबसे ऊपर इसलिए है क्योंकि अपराध में अहम भूमिका उसी की रही है. पहले पति को नशीला पदार्थ दिया फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भर दिया. इसके बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई. जैसे ही खुलासा हुआ उसके बाद मुस्कान और साहिल ने अपना आरोप कबूल लिया है. 

अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल