कलाम को वर्नहर वॉन ब्राउन स्मारक पुरस्कार

कलाम को  वर्नहर वॉन ब्राउन स्मारक पुरस्कार नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को अमेरिका स्थित नेशनल स्पेस सोसाइटी (एनएसएस) के वर्नहर वॉन ब्राउन स्मारक पुरस्कार प्रदान किया गया। गैर सरकारी संगठन एनएसएस की ओर से अतंरिक्ष विज्ञान से जुड़ी संस्कति के संदर्भ में दिया जाने वाला यह पुरस्कार कल शाम कलाम को प्रदान किया गया।
   
यह सम्मान अतंरिक्ष से जुड़ी परियोजनाओं के प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है। इससे जुड़े समारोह में कलाम ने अंतरिक्ष आधारित सौर उर्जा का जिक्र करते हुए भारत और अमेरिका के सहयोग से अंतरिक्ष उद्योग के लिए वर्चुअल लैब बनाने की सुक्षाव दिया जो विश्व में अंतरिक्ष के क्षेत्र में ज्ञान का मंच बने।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल