'मर्डर-3' में हुडा और सारा के बीच हॉट सींस

जनता जनार्दन डेस्क , Jan 10, 2013, 13:38 pm IST
Keywords: Hot Scenes   Murder 3   Sarah Lorraine   Randeep Hooda   Hyadri Aditi Roy   Mona Lisa   हॉट सींस   मर्डर-3   सारा लोरेन   रणदीप हुडा   अदिती राय हयाद्री   मोना लीसा  
फ़ॉन्ट साइज :
'मर्डर-3' में हुडा और सारा के बीच हॉट सींस नई दिल्ली: फिल्म मर्डर-3 रिलीज होने से पहले सुर्खियों में है। चर्चा की वजह है रणदीप हुडा और पाकिस्तानी अदाकारा सारा लोरेन के बीच हॉट सीन । यूट्यूब पर इन दोनों के बीच फिल्माया गया गाना तेरी झुकी नजर को रिलीज किया गया। इस वीडियो में रणदीप हुडा और सारा काफी हॉट सीन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ट हैं जबकि रणदीप हुड्डा, अदिती राय हयाद्री और मोना लीसा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में हर बार मर्डर की सीक्वल में दिखने वाले इमरान हाशमी नहीं दिखेंगे।
अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल