मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 24, 2023, 19:21 pm IST
Keywords: Tarek Fateh Death   तारेक फतेह   पाकिस्तान   हिंदुस्तान   Tarek Fatah Dies   Natasha Fateh  
फ़ॉन्ट साइज :
मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन हो गया है. साल 1949 में पाकिस्तान के कराची में जन्मे तारेक फतेह ने 73 साल की उम्र में कनाडा में आखिरी सांस ली. इसकी जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर दी और कहा कि उन सभी के साथ उनकी क्रांति जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे.

नताशा फतेह  ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब का शेर. हिन्दुस्तान का बेटा. कनाडा का प्रेमी. सत्य वक्ता. न्याय के लिए लड़ने वाला. दलितों और शोषितों की आवाज. तारेक फतेह का निधन हो गया है. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते और प्यार करते थे. क्या आप हमें जॉइन करेंगे? 1949-2023.

तारेक फतेह  का जन्म भले ही कराची में हुआ था, लेकिन वो खुद को हिंदुस्तानी कहते थे. इतना ही नहीं, वह दोनों देशों के विभाजन को गलत बताते थे और पाकिस्तान को भी भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा मानते थे. तारेक फतेह अपनी जिंदगी में हमेशा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ रहे और भारतीय संस्कृति को एकता का सूत्र मानते थे.

पाकिस्तान में जन्मे तारेक फतेह (Tarek Fateh) साल 1987 में कनाडा शिफ्ट हो गए थे. रिपोर्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले तारेक फतेह लेखक, रेडिया और टीवी कमेंटेटर भी थे. तारेक फतेह कई भाषाओं के जानकार थे और उर्दू के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और अरबी भाषाओं पर भी उनकी काफी अच्छी पकड़ थी.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल