![]() |
किसानों और सरकार के बीच बातचीत कराएं प्रधानमंत्री: राकेश टिकैत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 30, 2021, 17:18 pm IST
Keywords: Rakesh Tikait Rakesh PM Modi Statement Rakesh Farmers
![]() राकेश टिकैत ने कहा, " मेरे आंसू तो निकले ले, वह किसान के आंसू थे. न सरकार का सिर झुकने देंगे न किसान की पगड़ी झुकने देंगे. हमारे लोगों पर अगर पत्थर चलेंगे तो किसान भी वही है और ट्रैक्टर भी वही है." शिव कुमार कक्काजी बोले- हम बातचीत से कभी पीछे नहीं हटे वहीं किसान नेता शिव कुमार कक्काजी ने भी इस प्रतिक्रिया दी. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सरकार से बातचीत करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि हम जरूर बात करेंगे. अगर वो एक कॉल की दूरी पर हैं तो हम तो रिंग की दूरी पर हैं. वो जिस दिन घंटी कर दें हम उस दिन पहुंच जाएंगे. बातचीत से ही हल निकलना चाहिए. उससे हम पीछे नहीं हो रहे हैं. बातचीत करने से कभी हमने गुरेज नहीं किया है. प्रधानमंत्री ने बातचीत के लिए कहा है तो हम इसका स्वागत करते हैं. पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में क्या कहा? पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था वो आज भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदर्शनकारी किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. अगर किसान चाहते हैं तो बात कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि सरकार ने वार्ता के दौरान जो पेशकश की थी, अभी भी उस पर कायम है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|