Modrna कम्पनी ने तय की कोरोना वैक्सीन की कीमत

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 22, 2020, 18:56 pm IST
Keywords: Corona Vaccine   Covid 19   Corona india   Covid 19   Corona India  
फ़ॉन्ट साइज :
Modrna कम्पनी ने तय की कोरोना वैक्सीन की कीमत न्यूयॉर्क: अमेरिका USA की मॉडर्न कम्पनी ने Covid-19 के वैक्सीन की कीमत के बारे में खुलासा किय moderna ने बताया कि किसी शख्स को उनकी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे और वो सरकारों से इसके लिए कितने रुपये वसूल करेंगी.।।

Morderna के सीईओ Stefanie Bansal ने बताया कि 25 डॉलर से 37 डॉलर प्रति डोज़ के मिड्ल लगेगा।इसके अलावा वैक्सीन के Order की मात्रा पर भी  इसकी  कीमत् कम या ज्यादा होगी।
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल