नक्सल प्रभावित नौगढ़ में चंदौली पुलिस की काम्बिंग

नक्सल प्रभावित नौगढ़ में चंदौली पुलिस की काम्बिंग चंदौली: जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखनें/सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग किया जाता रहा है उसी क्रम में आज दिनांक 23/6/2020 को क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ व पुलिस बल तथा पीएसी बल एवं 148 बटालियन सीआरपीएफ चंद्रप्रभा के साथ लव वारी कला दिल बगरा पहाड़ी लेङहा कोई लरवा हनुमान मंदिर आदि क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बलों/जवानों के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी।
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल