Wednesday, 05 November 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: रन फॉर यूनिटी में सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वर पाण्डेय अव्वल, लौह पुरूष जयंती विशेष

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 31, 2025, 15:53 pm IST
Keywords: Chandauli News   रन फॉर यूनिटी   सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वर पाण्डेय   saiyadraja news   nagar panchayat saiyadraja   sardar patej jayanti  
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: रन फॉर यूनिटी में सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वर पाण्डेय अव्वल, लौह पुरूष जयंती विशेष
चंदौली: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन सैयदराजा थाना प्रभारी विंदेश्वर पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत थाना क्षेत्र सैयदराजा कस्बा में पौहारी बाबा की कुटिया से लेकर थाना सैयदराजा तक किया गया जिसमें प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया। बतादे की दौड़ प्रतियोगिता में थाना अध्यक्ष विंदेश्वर पाण्डेय व सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चे,महिला इंटर कॉलेज, डिग्री कालेज,सहित प्रमुख लोग भी शामिल हुए वही थाना प्रभारी विंदेश्वर पाण्डेय दूसरे स्थान पर आकर वाहवाही लूट ली। थाना प्रभारी ने फिटनेस का मंत्र भी दिया है। साथ ही पुलिसिंग पब्लिक तालमेल भी इनका सराहनीय है जिसकी तारीफ सैयदराजा की सम्मानित जनता करती रहती है ।वहीं महिलाओं के लिए महिला हेल्प डेस्क पर सुनवाई व त्वरित कारवाई करने में भी इनका नाम सबसे पहले कुशल नेतृत्व थाना अध्यक्ष के रूप में जनपद में आता है.

इस आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी सरदार हरजीत सिंह का भी योगदान रहा उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय- समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे पुलिस और आम जनमानस का तालमेल लोगो के प्रति सकारात्मक बना रहे।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ,महेंद्र राय ,राकेश शर्मा,मोहहमद ताज, मन्नी अली, सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। बच्चो में मिष्ठान टॉफी का वितरण भी किया गया.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल