Friday, 05 September 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: दिवाली और छठ पूजा के पहले भ्रमण कर नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल ने जाना बाज़ार का हाल

चंदौली: दिवाली और छठ पूजा के पहले भ्रमण कर नवागत  एसपी अंकुर अग्रवाल ने जाना बाज़ार का हाल
चंदौलीजनपद में कानून/शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने एवं त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) में पैदल गश्त कर व्यापारी बन्धुओं एवं लोगों से बातचीत कर समस्याओं आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान लगने वाले पटाखे की दुकानों एवं अग्निशमक व्यवस्था एवं नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर को आवश्यक निर्देश दिए गए.

 
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी गण द्वारा प्रतिदिन पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों, शराब/बियर की दुकान के आस पास तलाशी/चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग लगातार की जा रही है। जिस क्रम में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, मन्दिरों/बाजारों,सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियां/छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ ही गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हो उसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।

अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख