स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी: राजेश सिंह

स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी: राजेश सिंह चंदौली: स्वास्थ्य को उत्तम बनाना है तो योग को जीवन मे अपनाना ही होगा यह बातें वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह कादिराबाद निवासी ने कही उन्होंने न सिर्फ योग किया बल्कि लोगो से योग के प्रति जुनून दिखाए ऐसा युवाओं के प्रति उनकी भावना रही,साथ ही योग दिवस पर कोरोना वायरस के चलते घर पर ही अपने छत पर योग किये इसके अलावे उन्होंने बताया कि ॐ के उच्चारण से लकेर अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी,प्राणायाम व शीर्षासन योग किया इससे न सिर्फ आप स्वस्थ रहेंगे बल्कि नाकारात्मक ऊर्जा भी आपके ऊपर हावी नही होगी।योग को सभी वर्ग के लोगो को जीवन मे अपनाना होगा।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल