![]() |
Coronavirus: टॉप-10 संक्रमित देशों में शामिल हुआ भारत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 25, 2020, 11:09 am IST
Keywords: Corona Covid19 Corona Virus Corona India Update India Enter Top Ten कोरोना भारत
![]() दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 पहुंच गई है. इसी के साथ भारत आज सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में नंबर 10 पर पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो लगातार चौथे दिन की सबसे ज्यादा बढोत्तरी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 57 हजार 721 लोग ठीक भी हुए हैं. टॉप-10 संक्रमित देशों में शामिल हुआ भारत भारत में कोरोना वायरस महामारी का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. तब से अबतक करीब एक लाख 38 हजार 845 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि भारत संक्रमित देशों की सूची में टॉप-10 में शामिल हो गया है. इस सूची में अमेरिका टॉप पर है. इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की हैं. राज्यवार आंकड़े-
देश में लॉकडाउन के दो महीने पूरे जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किए आज दो महीने पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो कि 25 मार्च से लागू हुआ था. फिलहाल कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|