|
डॉ महबूब हसन ने सीएम योगी की जमकर की तारीफ, कहा ThankYou सीएम
अमिय पाण्डेय ,
Apr 24, 2020, 10:14 am IST
Keywords: Dr mahboob hasan dr mahboob hasan urdu department dr mahboob hasan prof मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
वाराणसी: डॉ महबूब हसन किसी परिचय के मोहताज नही डॉ महबूब हसन उर्दू विभाग के प्रोफेसर है और जाना माना चेहरा है मूलरूप से चकिया चंदौली के एक गांव नेवाजगंज के रहने वाले डॉ हसन पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रोफेसर है.और कुशल मार्गदर्शक लिक्खड़पन इनके रग रग में भरा है इन्होंने अबतक 4 किताबे लिखी है जो काफी सराहनीय है.यह तो रहा इनका परिचित परिचय अंदाज़ क्योंकि परिचय देना तब जरूरी बन जाता जब इन्होंने मुख्यमं त्ररीको धन्यवाद देते देते नही थके ज्यादा देर न करते हुऐ अब बताता हूँ आखिर इन्होंने धन्यवाद क्यों दिया दरअसल लॉक डाउन में फंसे कोटा में रहने वाले बच्चो को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाया जिसकी इन्होंने भूरी भूरी प्रसंसा की इन्होंने कहा कि बच्चें अगर ज्यादा दिन लॉक डाउन में रहते तो वह अवसाद का शिकार हो सकते थे लेकिन सीएम ने अच्छा कार्य किया. यही नही डॉ साहब के परिवार के कुछ बच्चे भी कोटा में पढ़ाई करते है वह लोग भी वापस आ गए इसके बाद डॉ साहब ने सभी से सोशल डिंस्टेंस का पालन करते हुऐ बेवजह बाहर न निकलने के लिये भी कहा! उन्होंने रमजान माह में सभी को शुभकामनाएं भी दी और वे दुवा भी करेंगे कि यह महामारी जल्द से खत्म हो जाये भारत से उन्होंने अंत मे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा बोलकर बातचीत खत्म किया जय हिन्द! |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|