देश में 1347 पहुंची कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, 32 की मौत, 138 ठीक भी हुए

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 31, 2020, 9:55 am IST
Keywords: Corona Virus Update   China Corona Virus   Corona Update India   1347 Case Positive   चीन   स्वास्थ्य आयोग   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली   वायरस  
फ़ॉन्ट साइज :
देश में 1347 पहुंची कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, 32 की मौत, 138 ठीक भी हुए

दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही. देश के 27 राज्यों में फैले एक जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 1347 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 138 लोगों ने अबतक इस वायरस से जंग जीती है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है.

किस राज्य में कितनी मौत हुईं, कितने ठीक हुए?

सबसे ज्यादा 8 मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 6, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, राजधानी दिल्ली में दो, पश्चिम बंगाल में दो, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. वहीं, ठीक हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 25, केरल में 16, उत्तर प्रदेश में 11, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 5, दिल्ली में 6, तमिलनाडु में 4, लद्दाख में तीन, राजस्थान में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो, उत्तराखंड में दो, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मरीज ठीक हुआ है.

दुनिया पर एक नज़र


विश्व भर में अब तक 7 लाख 85 हजार 777 लोग संक्रमित है जबकि 37 हजार 815 लोगों की मौत हुई है. जबकि अब तक 1 लाख 65 हजार 607 लोग ठीक हुए है. सबसे ज्यादा 11 हजार 591 मौतें इटली में हुई हैं जबकि वहां एक लाख 1739 लोग संक्रमित हैं. स्पेन में 7,716 लोगों की मौत हुई है और 87956 लोग संक्रमित हैं. जबकि अमेरिका में 1 लाख 64 हजार 253 लोग संक्रमित हैं और 3165 लोगों की मौत हुई है. चीन में 3,305 मौते हुई हैं और 81,518 लोग संक्रमित है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल