चंदौली: आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान, डॉग स्क़्वायड की मदद से संदिग्धों की ली तलाशी  

अमिय पाण्डेय , Dec 05, 2019, 18:19 pm IST
Keywords: RPF   GRP DDU   RPF DDU   RPF Railway   PDDU Grp   RPF India   आरपीएफ   जीआरपी   
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान, डॉग स्क़्वायड की मदद से संदिग्धों की ली तलाशी   चंदौली: अति व्यस्त जंक्शनों में शामिल पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वृहस्पतिवार  को भी आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से डाग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन और विभिन्न ट्रेनों में जांच पड़ताल की। जांच अभियान से संदिग्ध रूप से स्टेशन पर घूूमने वालों में खलबली की स्थिति रही वही डॉग स्क़्वायड की मदद से यात्रियों के सामान की तलाशी लेने के साथ ही यात्रियों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखने पर इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी अथवा रेलवे के किसी कर्मी को देने का आह्वान किया गया.

कहा कि चलती ट्रेन में हमेशा खिड़की दरवाजे बंद रखें और संदिग्ध और लावारिश वस्तु को हाथ न लगाएं। टीम ने ट्रेनों के साथ फूट ओवर ब्रिज, पीएसबी हाल, यात्री प्रतिक्षालय की भी जांच पड़ताल की। अभियान मेंआरपीएफ व जीआरपी के पीडीडीयू पोस्ट के प्रभारी उपस्थित रहे.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल