![]() |
पीएम मोदी ने नवीन पटनायक की पार्टी BJD और शरद पवार की तारीफ की?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 18, 2019, 17:20 pm IST
Keywords: BJD BJD Odisha Bijapur Assembly Election News Odisha Bijepur By Election CM Naveen Patnaik NCP NCP Maharastra Sharad Pawar पीएम मोदी बीजू जनता दल
![]() दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष दलों में सबसे मुखर रहे शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और बीजू जनता दल (बीजेडी) की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा, ''मैं एनसीपी और बीजेडी दोनों दलों की तारीफ करता हूं. दोनों दलों ने संसदीय मानदंडों का कड़ाई से पालन किया है. उन्होंने अपनी बातों को बहुत प्रभावी ढंग से उठाया है. मेरे सहित अन्य दलों को उनसे सीख लेनी चाहिए.'' उन्होंने राज्यसभा सदस्यों को सुझाव दिया कि हमें ‘‘रूकावट के बजाय संवाद का रास्ता चुनना चाहिए.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी की तारीफ ऐसे समय में की है जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए संपर्क किया है. बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना ने यह कदम उठाया. इस संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा के लिए शरद पवार दिल्ली में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा के 250 वें सत्र के अवसर पर ‘भारतीय राजनीति में राज्यसभा की भूमिका, आगे का मार्ग’ विषय पर हुई विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं और कई बार इतिहास को मोड़ने का भी काम किया है. उन्होंने कहा कि यह सदन ‘‘चैक एंड बैलेंस (नियंत्रण एवं संतुलन)’’ का काम करता है. किंतु ‘‘बैलेंस और ब्लॉक (रुकावट)’’ में अंतर रखा जाना चाहिए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|