एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत के बाद सांसद चन्दौली डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने जताया दुःख! डीएम से फोन कर ली जानकारी

एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत के बाद सांसद चन्दौली डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने जताया दुःख! डीएम से फोन कर ली जानकारी चन्दौली: मानसून की बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है  जम के बरस रहे बादलों ने गांव और शहर कि निचले इलाकों को टापू में तब्दील कर दिया है लगातार हो रही बारिश के चलते अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में एक कच्चा मकान गिर गया इस में दबकर पाल परिवार की तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इसकी जानकारी क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे को हुई तो गहरी सहानुभूति एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दूरभाष पर चन्दौली के जिलाधिकारी से वार्ता की एवं दुर्घटना बीमा राशि एवं कृषि बीमा राशि सहित हर संभव शासकीय मदद करने तथा शव दाह की मदद के साथ - साथ बच्चों एवं अन्य को खाने-पीने रहने आदि   की व्यवस्था करने को कहा मृतक महिला धनेशरा देवी 70 वर्ष एवं दो पुत्र   मुरारी पाल 50 वर्ष राधे पाल 45 वर्ष की दर्दनाक मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिवार को इस दुखद घड़ी में ताकत देने की प्रार्थना की.
अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल