|
सऊदी अरब के मदीना शहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 18, 2025, 11:46 am IST
Keywords: Saudi Arabia Bus Accident सऊदी अरब मदीना शहर
सऊदी अरब के मदीना शहर में एक भीषण सड़क हादसे ने समूचे भारत को शोकसंतप्त कर दिया है. एक बस, जो उमरा करने गए भारतीय जायरीनों को लेकर लौट रही थी, तेल टैंकर से टकरा गई. इस दुर्घटना में 42 भारतीयों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश लोग तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद के रहने वाले थे. इन मृतकों में एक ऐसा परिवार भी था, जिसकी तीन पीढ़ियों के 18 सदस्य इस दुर्घटना का शिकार हो गए. इस घटना ने न केवल उनके परिवार को झकझोर दिया, बल्कि पूरी भारत की धार्मिक यात्रा के प्रति सोच को भी प्रभावित किया है. हादसे में मारे गए परिवार के तीन पीढ़ियों के सदस्य यह घटना और भी ज्यादा दिल दहला देने वाली बन गई जब यह पता चला कि इस हादसे में एक ही परिवार के 18 लोग मारे गए. इन 18 लोगों में 9 बड़े और 9 बच्चे शामिल थे, जिनमें से कुछ का तो पूरी तरह से जीवन शुरू करने का अवसर भी नहीं मिला. इस परिवार में शेख नसीरुद्दीन, जो कि सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी थे, उनकी पत्नी अख्तर बेगम, और उनके बच्चे—सलाउद्दीन, अमीना, रिजवाना, शबाना और उनके बच्चे इस हादसे में मृतकों में शामिल थे. परिवार के सदस्य मोहम्मद असलम ने इस त्रासदी के बारे में बताया और साथ ही इस घटना की पूरी जांच की मांग की. असलम ने यह भी कहा कि इस यात्रा के लिए यात्रा एजेंसी की लापरवाही को लेकर पूरी जांच की जानी चाहिए. उनका कहना था कि उनकी चिंता का विषय यह भी था कि उनके चाचा का एक बेटा जो इस समय अमेरिका में है, वह भी परिवार के अन्य सदस्यों से पूरी तरह से संपर्क नहीं कर पा रहा था. कब और कैसे हुआ यह हादसा? यह दर्दनाक हादसा 23 नवंबर को हुआ था जब भारतीय जायरीनों की एक बस, जो मदीना से जेद्दा की ओर लौट रही थी, लगभग 25 किलोमीटर दूर मदीना के बाहरी इलाके में एक तेल टैंकर से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 46 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया. अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ और यह बस का तेल टैंकर से टकराने का परिणाम था. जीवित व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उमरा यात्रा पर गए थे 54 भारतीय, 42 की हुई मौत नौ नवंबर को हैदराबाद से 54 भारतीय उमरा यात्रा के लिए सऊदी अरब गए थे. इनमें से चार लोग अलग-अलग कारों से मदीना गए, जबकि बाकी लोग जेद्दा से मदीना लौट रहे थे. दुख की बात यह है कि इस समूह में से 42 लोग हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. मृतकों की संख्या की पुष्टि तेलंगाना के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने की. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 42 भारतीयों की मौत हुई है, और यह घटना भारतीय समयानुसार रात डेढ़ बजे के आसपास हुई थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|