Wednesday, 08 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर, दार्जिलिंग में लोहे का पुल टूटने से 6 लोगों की मौत

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 05, 2025, 11:37 am IST
Keywords: सिक्किम   पश्चिम बंगाल   West Bengal   News   Breaking NEWS   मूसलधार बारिश  
फ़ॉन्ट साइज :
पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर, दार्जिलिंग में लोहे का पुल टूटने से 6 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा के इस कहर में अब तक 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और सड़कें ध्वस्त होने से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

बारिश के कारण दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और सिलीगुड़ी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट चुका है, वहीं कई इलाकों में बिजली और संचार व्यवस्था भी ठप हो गई है. बचाव दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश और कठिन भूगोल के चलते अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है.

दार्जिलिंग में पुल बहा, यातायात पर बड़ा असर

दार्जिलिंग जिले में बीती रात से जारी तेज़ बारिश के चलते एक लोहे का पुल पूरी तरह टूट गया, जो स्थानीय गांवों और कस्बों को आपस में जोड़ता था. इस पुल के टूटने से प्रवासियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.

जिला प्रशासन ने मौके पर राहत टीमें भेजी हैं जो मलबा हटाने और रास्ता बहाल करने में जुटी हैं. दार्जिलिंग पुलिस ने भी पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

कालिम्पोंग में खतरे की घंटी, भूस्खलन से तबाही

कालिम्पोंग जिला, जो अपनी पहाड़ी ढलानों और संवेदनशील संरचना के लिए जाना जाता है, वहां हालात और भी गंभीर हो चुके हैं. लगातार हो रही बारिश ने न केवल कई क्षेत्रों में भूस्खलन को जन्म दिया है, बल्कि कई घरों और संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचाया है.

कई संपर्क मार्ग या तो टूट गए हैं या मलबे से पूरी तरह ढक चुके हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ संवेदनशील इलाकों में लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही, रात के समय यात्रा करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

NH-717E बंद: सिक्किम का संपर्क टूटा

सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाला वैकल्पिक रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 717E पर भी बड़ा भूस्खलन हुआ है. यह पेडोंग और ऋषिखोला के बीच का क्षेत्र है, जहां भारी मात्रा में मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है.

यह मार्ग रेनॉक होकर सिक्किम तक पहुंचने का एक प्रमुख विकल्प था, जो अब बाधित हो गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और जरूरी सामान की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है.

दुधिया में बालासन नदी का पुल ढहा

दुधिया क्षेत्र, जो सिलीगुड़ी और मिरिक को जोड़ता है, वहां भी बालासन नदी पर बना एक लोहे का पुल रात भर की भारी बारिश के चलते ढह गया. इस पुल के ढहने के कारण दोनों शहरों के बीच सीधा संपर्क टूट गया है.

नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे किनारे बसे गांवों के लोग दहशत में हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गरीधुरा पुलिस चौकी को मौके पर तैनात किया है, जो स्थिति पर लगातार निगरानी कर रही है.

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल