पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रारम्भ, श्री त्रिदंडी देव हनुमत टेक्निकल कॉलेज, जहां पढाई के बाद है कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रारम्भ, श्री त्रिदंडी देव हनुमत टेक्निकल कॉलेज, जहां पढाई के बाद है कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था
चंदौली: माँ खण्डवारी ग्रुप की पॉलिटेक्निक कालेज में इन दिनों प्रवेश प्रारम्भ हो चूका है यहाँ कुशल एवं अनुभवी अध्यापको द्वारा आपको मिलेगा रोजगारोन्मुख पढाई यानि पढाई पूरी करने के बाद न सिर्फ  विभिन्न कंपनीयो के लोग  कालेज आएंगे बल्कि  कैंपस प्लेसमेंट द्वारा  विद्यार्थियों को  दक्षता कौशल के बाद  चयनित कर सीधा अच्छे पैकेज पर नौकरी देगी कैंपस की अगर बात करे तो यहाँ आपको स्मार्ट क्लास रूम देखने को मिलेगा जो प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जायेगा साथ ही  प्रेक्टिस की वीकली सुविधा भी मिलेगी।
 
विगत कई वर्षो से विद्यालय  प्रबंधन समिति कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा मुहैया करवाते आ रही है.
 
साथ ही गरीब बालिकाओ के लिए दिव्यांगों के लिए प्रवेश फीस में छूट भी विद्यालय प्रबंधन देगी इसके अलावे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को भी छूट मिलेगी साथ ही शासन द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति यानि छात्र वृत्ति की सुविधा भी इस कालेज को अब तक 95 प्रतिशत मिलता आ रहा है.
 
इस कालेज में पॉलिटेक्निक के विभिन्न ट्रेड में प्रवेश जारी है जो मुख्य है 

. सिविल इंजीनियरिंग 
. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 
. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटो) 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)

प्रवेश से सम्बंधित किसी जानकारी के लिए आप सीधे हमारे मोबाइल नंबर पे संपर्क कर सकते है.

नोट_कॉलेज आने जाने के लिए बस की सुविधा उपलबध 

9695009701 9415256425,8960373747,9450204232
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल