चंदन तस्करी के आरोप में तेलुगू अभिनेत्री नीतू अग्रवाल गिरफ्तार

चंदन तस्करी के आरोप में तेलुगू अभिनेत्री नीतू अग्रवाल गिरफ्तार कुरनूल हैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी के एक मामले में आरोपित किए जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से फरार एक तेलुगू अभिनेत्री  नीतू अग्रवाल को रविवार को राज्य के कुर्नूल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले पुलिस ने नीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस को पता चला है कि अभिनेत्री के बैंक खाते से एक चंदन तस्कर के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। नीतू 'प्रेमा प्रायाणाम' में अभिनय कर चुकी हैं।

कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक ए रविकृष्ण ने कहा कि अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि उसकी पुलिस हिरासत मांगी जाएगी।

कुरनूल पुलिस ने पिछले सप्ताह नीतू के लिव-इन साथी मस्तान वली को हिरासत में लेने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने नीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमारी जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने अपने बैंक खाते से एक तस्कर को बड़ी रकम ट्रांसफर की थी।"

इसी बीच पुलिस सूत्रों ने कहा कि नीतू ने पूछताछ के दौरान वली से अपनी शादी होने का दावा किया और कहा कि वह उसके साथ मारपीट करता था।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल