![]() |
मणिपुर हैवानियत मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 21, 2023, 9:13 am IST
Keywords: Manipur Violence Update Manipur Incident Manipur Govt मणिपुर सरकार मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह राज्यपाल राज्यपाल अनुसुइया
![]() वहीं, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में हिंसा लगातार हो रही है. इसमें कौन-कौन है ये पहचान करने में टाइम लगा. जैसे ही वीडियो मिला वैसे ही एक्शन लिया गया. बता दें कि सड़क से संसद तक मणिपुर के मुद्दे पर संग्राम छिड़ा है. मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि इसे बहुत ही हैवानियत कहना चाहिए और ऐसे लोगों को जिनती कड़ी से कड़ी सजा हो वो देनी चाहिए. मणिपुर में 4 मई को महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ और कार्रवाई 77 दिन बाद हुई. वो भी तब जब पूरी दुनिया के सामने दरिंदगी का वीडियो आ गया. पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है इसीलिए पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. ढाई महीने तक वहां की सरकार ने कुछ भी नहीं किया. गौरतलब है कि मणिपुर की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है. सवाल मणिपुर की सरकार से भी पूछे जा रहे हैं. सवाल महिला सुरक्षा का, सवाल कार्रवाई में हुई देरी का, सवाल इंसाफ का. इन सवालों के बीच ही मणिपुर की राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि मैंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके उन सारे आरोपियों जिन्होंने इस तरह का दुष्कर्म किया है उनको गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. और जिस थाने में 4 मई को ये घटना हुई थी और 18 को रिपोर्ट हुई थी तो अभी तक पुलिस ने क्यों नहीं उसकी जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया? ये बेहद दुखद है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|