![]() |
बेहद गंदा काम! मुर्दाघर में SEX महिला की डेड बॉडी से मिले सबूत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 02, 2023, 18:07 pm IST
Keywords: Man sex with Woman dead body अमेरिका अस्पताल यौन संबंध मुर्दाघर
![]() इस 79 वर्षीय महिला का शव 22 अक्टूबर को मुर्दाघर में पहुंचा था. रान्डेल बर्ड शवों को मुर्दाघर में ले जाने और उन्हें फ्रीजर में रखवाने के काम में प्रभारी था. नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में पुलिस की जांच पूरा होने से पहले इस गार्ड पर कई अन्य आरोप भी लगे हैं. अदालत में पेश पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि दो गवाहों ने 22 अक्टूबर को आरोपी को बदहवासी की हालत में देखा. उसकी बेल्ट और पैंट अस्तव्यस्त थी. उसकी वर्दी गंदी दिख रही थी. उसके शरीर से पसीना बह रहा था और वो घबराया हुआ था. आरोपी के सहकर्मियों ने अपने बयान में ये भी कहा, 'बुजुर्ग महिला के बॉडी बैग की ज़िप खुली हुई थी और वो लाश के बेहद करीब था. जैसे ही गवाह मुर्दाघर में गए, बर्ड ने फौरन पीड़िता के शरीर को ढंकने की कोशिश की. उसने दावा किया कि ये एक मेडिकल इमरजेंसी थी जिसमें वह बेहोश हो गया और फर्श पर गिरते ही उसने पीड़िता के शरीर को पकड़ लिया. इस दौरान बॉडी बैग फट गया और ज़िपर टूट गया.' उसकी इस कहानी पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. इसलिए कंप्लेन की गई. घटनाक्रम के 3 दिन बाद पुलिस ने आरोपी से एक बार फिर पूछताछ की तो वह अपने पहले के बयान पर कायम रहा. हालांकि उसने ये भी कहा कि उसे याद नहीं है कि उस वक्त हुआ क्या था? उधर जांच में महिला के शरीर पर चोटें पाई गईं. कुछ सबूत मिलने पर सुरक्षा गार्ड को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी के खिलाफ पांच अपराधिक मामलों में केस दर्ज करने के बाद चार्जशीट पेश की गई. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|