|
कहां खेला जाएगा 2026 का T-20 वर्ल्ड कप फाइनल?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 07, 2025, 11:36 am IST
Keywords: भारत में टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
अगले साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और ऐतिहासिक पल आने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पांच प्रतिष्ठित शहरों अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को मेजबानी के लिए चुना है. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक बार फिर ग्लोबल क्रिकेट का केंद्र बनने जा रहा है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी यहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम न केवल अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है, बल्कि आधुनिक सुविधाओं और दर्शकों के शानदार अनुभव के लिए भी मशहूर है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, अहमदाबाद में इस बार भी ग्रुप मैचों से लेकर नॉकआउट मुकाबलों तक कई बड़े मैच खेले जाने की संभावना है. वहीं, बाकी चार शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को भी प्रमुख मुकाबलों की जिम्मेदारी दी जाएगी. बेंगलुरु फिर हुआ बाहर एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अहम वेन्यू रहा बेंगलुरु इस बार भी टूर्नामेंट की सूची में शामिल नहीं हो पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून में आरसीबी की आईपीएल जीत के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना के बाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन आवश्यक सुरक्षा मंजूरियां हासिल नहीं कर सका. उस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से स्टेडियम में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. यही वजह रही कि बेंगलुरु को टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों की सूची से बाहर कर दिया गया. भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे आयोजन आगामी टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन के रूप में खेला जाएगा. श्रीलंका को पाकिस्तान से जुड़े मुकाबलों के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर शामिल किया गया है. समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 2027 तक के सभी मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर खेले जाएंगे.सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका में कोलंबो समेत तीन स्थानों पर मैच आयोजित होंगे. वहीं, भारत में चुने गए सभी पांचों शहर देश के टियर-1 शहरी केंद्र हैं, जहां बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. शेड्यूल का ऐलान अगले हफ्ते आईसीसी अगले हफ्ते फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी करने वाली है. क्रिकेट फैंस के बीच इस घोषणा को लेकर जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत की घरेलू सरजमीं पर खेला जाएगा और टीम इंडिया डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में मैदान में उतरेगी.भारत ने जून 2024 में बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतकर इतिहास रचा था. अब जब टूर्नामेंट अपने घर में खेला जाएगा, तो भारतीय टीम और उसके करोड़ों प्रशंसकों की निगाहें एक बार फिर ट्रॉफी पर टिकेंगी. अगर पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में… रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो यह मुकाबला भारत की बजाय श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय भारत, पाकिस्तान और आईसीसी के बीच हुए विशेष समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत दोनों देशों की टीमें अगले दो वर्षों तक किसी भी मेजबान देश में आपसी मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर ही खेलेंगी. क्रिकेट प्रेमियों के लिए होगा बड़ा उत्सव भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हमेशा से क्रिकेट फैंस के लिए एक त्योहार की तरह रहा है. देशभर में उत्साह, जश्न और क्रिकेट का जुनून अपने चरम पर होगा. अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेले जाने से एक बार फिर यह शहर क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|