Wednesday, 31 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मुझे बहुत मैसेज करता था, सूर्यकुमार यादव पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 31, 2025, 10:17 am IST
Keywords: बॉलीवुड अभिनेत्री   सूर्यकुमार यादव   खुशी मुखर्जी   surya kumar yadav  
फ़ॉन्ट साइज :
मुझे बहुत मैसेज करता था, सूर्यकुमार यादव पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री और रियलिटी शो MTV Splitsvilla से पहचान बनाने वाली खुशी मुखर्जी इन दिनों एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान खुशी ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा दावा किया, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा तेज कर दी है. खुशी का कहना है कि बीते समय में सूर्यकुमार यादव उनसे लगातार संपर्क में रहते थे, लेकिन अब दोनों के बीच बातचीत बंद हो चुकी है.


इवेंट के दौरान जब एक रिपोर्टर ने खुशी मुखर्जी से पूछा कि क्या वह किसी क्रिकेटर को डेट करना चाहेंगी, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. खुशी ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की लिंक-अप खबरें पसंद नहीं हैं.खुशी के मुताबिक, कई क्रिकेटर उनसे संपर्क में रहने की कोशिश करते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव पहले उन्हें काफी मैसेज किया करते थे, लेकिन अब दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं होती. उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी तरह से खुद को ऐसे विवादों या अफवाहों से जोड़ना नहीं चाहतीं. यह बयान Kiddaan Entertainment द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सामने आया है.

सूर्यकुमार यादव की ओर से नहीं आया कोई बयान

खुशी मुखर्जी के इस दावे पर फिलहाल सूर्यकुमार यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. क्रिकेटर की तरफ से इस मामले पर चुप्पी बनी हुई है. इसी बीच सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविषा शेट्टी के साथ आंध्र प्रदेश स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, तिरुमला पहुंचे, जहां उन्होंने वैकुंठ एकादशी के पावन अवसर पर भगवान के दर्शन किए. मंदिर प्रशासन की ओर से उनके दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई. दोनों ने वैकुंठ द्वारम से होकर दर्शन किए और भगवान वेंकटेश्वर से आशीर्वाद लिया.

सूर्यकुमार और देविषा पारंपरिक परिधान में मंदिर पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं और मंदिर कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. व्यस्त खेल जीवन के बावजूद आध्यात्मिक आस्था को प्राथमिकता देने वाले सूर्यकुमार यादव का यह रूप लोगों को काफी पसंद आया. दर्शन के बाद मंदिर परिसर के रंगनायकुलवारी मंडपम में पुजारियों ने दोनों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद उन्हें तीर्थ प्रसाद प्रदान किया गया और भगवान के वस्त्र भेंट किए गए.

क्रिकेट मैदान पर भी शानदार फॉर्म में सूर्यकुमार

अगर क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया.अब वह जनवरी 2026 में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए अहम तैयारी मानी जा रही है.

डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा भारत

गौरतलब है कि भारत मौजूदा टी20 विश्व कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. टीम इंडिया ने 2024 में बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.अब सभी की नजरें 7 फरवरी से शुरू होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी एक बार फिर परीक्षा में होगी.

अन्य खेल- खिलाड़ी लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल