|
स्टेडियम में लग रहे थे गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे, फिर कोहली ने किया ऐसा इशारा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 20, 2026, 11:48 am IST
Keywords: भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज विराट कोहली virat kohli cricket इंदौर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज भले ही न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम कर ली हो, लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद मैदान पर जो दृश्य देखने को मिला, उसने सभी को चौंका दिया. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में टीम इंडिया की हार के बाद दर्शकों का गुस्सा सीधे हेड कोच गौतम गंभीर पर फूट पड़ा. मैच खत्म होते ही स्टैंड्स से “गौतम गंभीर हाय-हाय” के नारे सुनाई देने लगे. हैरानी की बात यह रही कि उस वक्त भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर ही मौजूद थे. अपने ही घरेलू मैदान पर हेड कोच के खिलाफ इस तरह की नारेबाजी ने माहौल को असहज बना दिया और सभी खिलाड़ी चौंक गए. विराट कोहली का रिएक्शन चर्चा का विषय जब यह नारेबाजी जारी रही, तो विराट कोहली से यह नजारा देखा नहीं गया. उन्होंने स्टैंड्स की ओर इशारा करते हुए फैंस से शांत रहने का संकेत दिया. कोहली का यह रिएक्शन साफ बता रहा था कि वह इस तरह की आलोचना के पक्ष में नहीं हैं. उनका यह अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. इंदौर में खेला गया यह मुकाबला सीरीज का फैसला करने वाला था. इतिहास गवाह था कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले न तो भारत में कोई वनडे सीरीज जीती थी और न ही कभी भारत को सीरीज डिसाइडर में हराया था. ऐसे में घरेलू दर्शकों को टीम इंडिया से जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन नतीजा इसके उलट रहा. पहली बार घर में हारी टीम इंडिया इस हार के साथ भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. इसी निराशा और गुस्से का असर दर्शकों की नारेबाजी में दिखा, जिसका निशाना बने हेड कोच गौतम गंभीर. हालांकि, विराट कोहली का मैदान पर दिया गया संदेश यह साफ कर गया कि टीम मुश्किल घड़ी में अपने कोच के साथ खड़ी है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|