|
मैं अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान का जंग रोकूंगा, ट्रंप ने किया नया ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 26, 2025, 14:45 pm IST
Keywords: Pakistan easy Pakistan और Afghanistan Kuala Lumpur Malaysia USA President Donald Trump
दक्षिण एशिया में सीमा विवादों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति-संदेश देते हुए कहा है कि वे Pakistan और Afghanistan के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा संघर्ष को जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे. ट्रंप ने यह बयान उस वक्त दिया जब उन्होंने दक्षिण-पूर्व एशियाई नेताओं के साथ एक समारोह में हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एवं सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की “बेहतरीन लोग” बताते हुए उनकी सराहना की. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले कई युद्धों को समाप्त कराया है और अब इस संघर्ष को भी उनकी प्राथमिकता में रखा है. उन्होंने संवाद में यह स्पष्ट किया कि यह मामला “मेरे लिए आसान (easy) है” और उन्हें भरोसा है कि जल्द इसे हल किया जा सकता है. यह बयान उस संदर्भ में आया है जब पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच सीमा पर गतिविधियाँ बढ़ी हुई हैं और दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन चुकी है. विवाद और ट्रंप का दायित्व ट्रंप ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रही सक्रिय संघर्ष-स्थिति को देखते हुए अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि इससे न केवल क्षेत्रीय स्थिरता प्रभावित हो रही है बल्कि वैश्विक सुरक्षा परिवेश पर भी असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका “शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने” के लिए तैयार है तथा इस संघर्ष को हल करने का जिम्मा वह उठाना चाहते हैं. उनका यह कदम दक्षिण एशिया में अमेरिका की भूमिका को मजबूत करता है, जहाँ लंबे समय से भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान और अन्य सीमा विवाद चलते रहे हैं. ट्रंप ने यह संकेत भी दिया कि उन्होंने पाकिस्तान के वर्तमान नेतृत्व (शहबाज शरीफ) और सेना प्रमुख (असीम मुनीर) के साथ संवादात्मक रिश्ते बनाए हैं और उन्हें भरोसा है कि उनके सहयोग से समाधान जल्द मिल सकता है. दक्षिण-पूर्व एशिया के मंच पर यह बयान यह टिप्पणी उस मंच से आई है जहाँ ट्रंप ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सैनिकों और राजनेताओं के बीच शांति समझौतों को भी जोर दिया है. इस अवसर पर उन्होंने थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद में हस्तक्षेप कर उसे समाप्त कराने की प्रक्रिया को अपने नेतृत्व में बताया था. इस पर आधारित विश्वास है कि ट्रंप दक्षिण-एशियाई तथा मध्य एशियाई सीमा विवादों में मध्यस्थता-भूमिका बढ़ा सकते हैं. उनकी यह सक्रियता इस बात को दर्शाती है कि अमेरिका अब सिर्फ घटना-प्रतिक्रिया (reactive) के बजाय विवाद समाधान-उन्मुख (proactive) पॉलिसी अपनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले से ही “आठ युद्ध” समाप्त कर चुका है और पाक-अफगान मिश्रित विवाद उनका ‘नौवां’ लक्ष्य है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|