Saturday, 06 September 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पिता बनने वाले हैं राघव चड्ढा, कपल ने सोशल मीडिया के जरिए

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 30, 2025, 12:23 pm IST
Keywords: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा   राघव चड्ढा  
फ़ॉन्ट साइज :
पिता बनने वाले हैं राघव चड्ढा, कपल ने सोशल मीडिया के जरिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा ने 25 अगस्त 2025 को अपने पहले बच्चे के आने की खबर फैंस के साथ साझा कर सभी को खुश कर दिया. इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत की घोषणा की, जिसे देखकर उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें एक केक नजर आ रहा है. केक पर लिखा था – "1 1=3" और उसके साथ बने हैं छोटे-छोटे पैरों के निशान. इस तस्वीर के साथ एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें दोनों एक पार्क में साथ टहलते नजर आते हैं. कैप्शन में लिखा गया –"हमारा छोटा सा ब्रह्मांड... जल्द आ रहा है असीम आशीर्वाद.” इस सादगी भरे और भावनात्मक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में लाखों दिल जीत लिए.

उदयपुर की रॉयल शादी बनी थी सुर्खियों में

सितंबर 2023 में परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के ताज लेक पैलेस में बेहद शाही अंदाज में हुई थी. इस विवाह समारोह में परिवारजनों, करीबी दोस्तों के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी. शादी के बाद से ही परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर अब खुद कपल ने मुहर लगा दी है.

कैसे शुरू हुई थी परिणीति और राघव की प्रेम कहानी?

इन दोनों की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी. हालांकि उस समय दोनों अलग-अलग क्षेत्रों में थे, लेकिन यह दोस्ती तब गहरी हुई जब परिणीति पंजाब में अपनी फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रही थीं. राघव ने वहीं उनसे संपर्क किया और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. मई 2023 में दिल्ली में इनकी सगाई हुई और कुछ ही महीनों बाद दोनों ने शादी कर ली.

फैंस और सेलिब्रिटी कर रहे हैं बधाई

जैसे ही इस कपल ने खुशखबरी साझा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, सभी ने इस जोड़ी को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि परिणीति इस नए फेज को कैसे एन्जॉय करती हैं और आगे उनके परिवार में आने वाली इस नई खुशी की और झलक कब देखने को मिलेगी. बिना किसी दिखावे के, सरल लेकिन दिल को छू जाने वाली इस घोषणा ने यह जरूर दिखा दिया कि परिणीति और राघव का रिश्ता सिर्फ खास नहीं, बल्कि बेहद सच्चा और मजबूत भी है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल