अब आपकी WhatsApp चैट्स की प्राइवेसी को मिलेगी SPG सुरक्षा

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 24, 2025, 9:39 am IST
Keywords: whatsapp   whatsapp news   breaking news   Locked Chats फोल्डर खोलें    App Lock  
फ़ॉन्ट साइज :
अब आपकी WhatsApp चैट्स की प्राइवेसी को मिलेगी SPG सुरक्षा

अगर आपको लगता है कि सिर्फ एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन ही आपकी WhatsApp चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए काफी है, तो एक बार फिर सोचिए. तकनीक के इस दौर में सिर्फ ऐप के अंदर नहीं, बल्कि फोन तक पहुंच रखने वाले लोग भी आपकी निजी बातचीत तक पहुंच बना सकते हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपकी प्राइवेट चैट्स को चुपचाप पढ़ ले, तो आपको WhatsApp की कुछ खास सिक्योरिटी सेटिंग्स को एक्टिवेट करना होगा.

WhatsApp ने हाल ही में कई ऐसे एडवांस प्राइवेसी फीचर्स जोड़े हैं, जो आपकी चैट्स को ना सिर्फ लॉक करते हैं, बल्कि चाहें तो उन्हें पूरी तरह छुपा भी सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप अपनी WhatsApp चैट्स को Z लेवल की सुरक्षा दे सकते हैं.

1. WhatsApp ऐप लॉक: चैट्स तक किसी की पहुंच ही नहीं

अगर आप चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति आपकी WhatsApp खोल ही न पाए, तो सबसे पहले App Lock फीचर को ऑन करें.

कैसे ऑन करें:

WhatsApp खोलें → Settings → Privacy → App Lock  Face ID / Fingerprint / पासकोड चुनें

यह फीचर सुनिश्चित करता है कि कोई भी आपकी गैर-मौजूदगी में WhatsApp खोलकर आपकी बातचीत न पढ़ सके. आप चाहें तो लॉक को WhatsApp बंद होते ही एक्टिवेट कर सकते हैं, या फिर कुछ देर बाद ऑटोमैटिक.

2. लॉक करें खास चैट्स और छिपा दें बाकी दुनिया से

अब बात करते हैं उन चैट्स की जो सबसे ज्यादा प्राइवेट हैं, जैसे पर्सनल रिलेशनशिप, बैंकिंग डिटेल्स या अन्य संवेदनशील बातचीत. WhatsApp अब आपको इंडिविजुअल चैट्स को लॉक करने की सुविधा देता है. ये चैट्स सामान्य चैट लिस्ट से गायब हो जाती हैं और Locked Chats फोल्डर में चली जाती हैं.

कैसे ऑन करें:

किसी चैट को लॉन्ग प्रेस करें  Lock Chat पर टैप करें

लॉक के बाद, चैट्स तक पहुंचने के लिए आपको अपने फिंगरप्रिंट या फेस आईडी की जरूरत होगी.

3. छिपाएं लॉक की गई चैट्स बनाएं सीक्रेट कोड

यह फीचर उन लोगों के लिए है जो चाहते हैं कि कोई जान ही न सके कि कोई चैट लॉक की गई है. WhatsApp का Secret Code फीचर अब आपको लॉक की गई चैट्स को भी छिपाने का ऑप्शन देता है. आप चाहें तो इस सीक्रेट कोड में इमोजी भी जोड़ सकते हैं, जिससे पासवर्ड और भी यूनिक हो जाएगा.

कैसे सेट करें:

Locked Chats फोल्डर खोलें → ऊपर राइट साइड में सेटिंग्स आइकन टैप करें Secret Codeचुनें और सेट करें

अब जब आप WhatsApp के सर्च बार में यह सीक्रेट कोड टाइप करेंगे तभी वह छिपी हुई चैट सामने आएगी.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल